Bikaner

 नमस्कार दोस्तों,आप सभी का स्वागत है।

आज आप सभी को बीकानेर की शेयर करवाऊंगा ।

बीकानेर राजस्थान के उत्तर -पश्चिम में स्थित एक शानदार स्थान है । बीकानेर की पश्चिमी सीमा पाकिस्तान से लगती है ।

                  चित्र=जूनागढ़ किला (बीकानेर)

क्या है खास बीकानेर में ---

बीकानेर में बहुत सारे ऐतिहासिक महल और जूनागढ़ किला है ,जो इसकी शान है । बीकानेर के देशनोक में स्थित करणी माता का मंदिर भी एक बहुत बड़ा पर्यटन  स्थल है । इस मंदिर में हर साल हज़ारों पर्यटक आते हैं। यहां पर जूनागढ़ किला और म्यूजियम को देखने हर दिन विदेशी पर्यटकों का ताँता लगा रहता है । वैसे बीकानेर के होटल और रेस्टोरेंट तो पर्यटकों को आकर्षित करते ही है, बीकानेरी भुजिया तो पूरे भारत में प्रसिद्ध है । बीकानेर के कुछ ही दूरी पर स्थित गजनेर झील को देखने भी लाखों लोग आते है । बीकानेर में स्थित ऊष्ट्र अनुसन्धान केंद्र में आप केमल सफारी भी क्र सकते हैं।

कैसे आयें --------------------

बीकानेर के पर्यटन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बिकानेर  में सभी प्रकार की परिवहन व्यवस्था कर रखी है। इसमें बस और रेल परिवहन महत्वपूर्ण है। यहां पर आपको हर प्रकार की सुख -सुविधाए भी मिलेगी । जैसे अलग -अलग देशो का भोजन , होटल और रेस्टोरेंट आदि। तो अगर आप भी बीकानेर आने का प्रोग्राम बना रहे हो तो आप बहुत सारे धर्मो के लोगों और अलग -अलग धार्मिक स्थलों के बारे बहुत अच्छे से जानोगे और देखोगे । तो आज के लिए बीएस इतना ही । आशा करता हु ,यह जानकारी आपके काम आएगी ।


----------------------------------------------------------

English translation=

Hello friends, welcome to all of you.

 Today I will share Bikaner to all of you.

 Bikaner is a magnificent place located in the north-west of Rajasthan.  Bikaner shares its western border with Pakistan.



                  
Image=Junagarh Fort (Bikaner)


What is special in Bikaner ---

 Bikaner has many historical palaces and Junagadh Fort, which is its pride.  The temple of Karni Mata located in Deshnok of Bikaner is also a very big tourist destination.  Thousands of tourists visit this temple every year.  There is an influx of foreign tourists every day to see the Junagadh Fort and Museum.  Although the hotels and restaurants of Bikaner attract tourists, Bikaneri Bhujia is famous all over India.  Lakhs of people also come to see Gajner Lake, located at a distance of Bikaner.  You can also take camel safari in the camel research center located in Bikaner.


 How to come -------------------


 Keeping in mind the tourism of Bikaner, the government has made all kinds of transport arrangements in Bikaner.  Bus and rail transport is important in this.  You will also get all kinds of amenities here.  Like food of different countries, hotels and restaurants etc.  So if you are also making a program to come to Bikaner, then you will know and see very well about people of many religions and different religious places.  So that's all BS for today.  I hope this information will be useful to you.

राजस्थान




नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में ।  
इस ब्लॉग में मै आपको राजस्थान के विभिन्न स्थानों की शेयर करवाऊंगा । राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल की दृष्टि से ) है। यह राज्य प्रसिद्ध राजपुताना इतिहास और प्राचीन किलो और महलो के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां अनेक ऐतिहासिक किले है जैसे सोनारगड किलो (जैसलमेर ) ,जूनागढ़ (बीकानेर ) , रणथंभोर का किला (सवाई माधोपुर) आदि   

                  चित्र: चितौड़गढ़ दुर्ग 


किलो  की तरह ही यहां के महल और छतरीयां भी प्रसिद्ध हैं। यहां के आधे से अधिक भाग पर रेगिस्थान फेल हुआ है । इस रेतीले धोरो पर जब सूर्य का प्रकाश पड़ता है ,तो यह सोने की भांति चमकते है , जो की स्वर्ग का सा आभास करवाते है । रेतीले धोरो के लियव जैसलमेर प्रसिद्ध हैं। यहां पर हर साल हजारों पर्यटक आते है। इस सब के अलावा यहां पर झीलें , तालाब और बावड़ीया भी पर्यटकों को मंत्रमुग्द क्र देती है। यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए भी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर विभिन्न अभयारण्यों और उद्यानों में बाघ , बघेरा ,बंदर ,भालू ,लंगूर और भी बहुत सारे जानवर और पक्षी भी आपको देखने को मिलेंगे । यहां की राजधानी जयपुर "गुलाबी नगरी" के नाम से प्रसिद्ध हैं। और यह भारत की सबसे टॉप मेगा सिटीज में से एक है। यहां पर सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई है । तो अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हो तो , मैं आपको बता दूँ की राजस्थान के सभी पर्यटन स्थलों को रेल लाइन और बसों से जोड़ा गया है। और अगर हवाई जहाज से राजस्थान आते हो तो जयपुर या उदयपुर के एयर पोर्ट पर आकर बस या रेल द्वारा घूमना ज्यादा अच्छा रहेगा । आज के लिए बीएस इतना ही ,आशा करता हु की यह जानकारी आपके काम आएगी । अगर आपको  इस तरह के ट्रेवलिंग के बारे में हमेशा जानकारी चाहिए लो आप में ब्लॉग रोज पढे । धन्यवाद।


----------------------------------------------------------
English translation 

Hello friends, welcome all of you to my blog.  In this blog, I will share with you the different places of Rajasthan.  Rajasthan is the largest state (in terms of area) of India.  The state is famous for the famous Rajputana history and ancient forts and palaces.  There are many historical forts like Sonargad Fort (Jaisalmer), Junagadh (Bikaner), Ranthambore Fort (Sawai Madhopur).Like the fort, the palaces and umbrellas here are also famous.  The desert has failed on more than half of the area.  When the sun's light falls on this sandy shore, it shines like gold, which gives a feeling of heaven.  Jaisalmer is famous for the sandy beaches.  Thousands of tourists come here every year.  Apart from all this, the lakes, ponds and stepwells here also enchant the tourists.  This place is no less than a paradise for nature lovers.  Here you will also get to see many animals and birds like tigers, tigers, monkeys, bears, langurs and many more in various sanctuaries and parks.  The capital city of Jaipur is famous as "Pink City".  And it is one of the top mega cities in India.  Here the government has provided many facilities to promote tourism.  So if you are also planning to visit Rajasthan, then let me tell you that all the tourist places of Rajasthan have been connected by rail line and buses.  And if you come to Rajasthan by plane, then it would be better to come to the airport of Jaipur or Udaipur and travel by bus or rail.  That's all BS for today, I hope this information will be useful to you.  If you always want information about this type of travel, then read the blog in you daily.  Thank you.