भारत का स्मार्ट शहर Dholera city

अगस्त 14, 2022 0 Comments

हेलो दोस्तों कैसे हो? उम्मीद करता हूँ सब अच्छे होंगे । अगर आप भारत कि स्मार्ट सिटी dholera के बारे में मे जानना चाहते हो तो आप सही page पर आये हैं । Dholera Smart City of Gujarat: सारी दुनिया तेजी से एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से आगे बढ़ रहा है वहीं भारत भी इस क्षेत्र में दुनिया के बड़े-बड़े देशों को कड़ी टक्कर दे रहा है इसी क्षेत्र में भारत की एक नई पेशकाश है धोलेरा स्मार्ट सिटी (dholera smart city) यह परियोजना भारत में तैयार होने वाली है, जिसका काम फिलहाल अभी चल रहा है कुछ हिस्से का काम खत्म हो चुका है यह टेक्नालाजी (technology) की एक महान पेशकश है। जिसको आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस हर तरह की सुविधाओं के साथ बनाया जा रहा है जो कि दिल्ली जैसे शहर से दो गुणा एवं शंघाई से लगभग छह गुणा बड़ा बनने वाला है जो कि अहमदाबाद से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है अतः कोई भी इन्वेस्टर इसे अपना व्यबसाईक केन्द्र बना सकते हैं एवं अपनी इन्वेस्टमेन्ट कर सकता है, धोलेरा सिटी लगभग दो-तीन सालों में दुनिया का एक विकसित औद्योगिकरण केन्द्र बनकर उभरने वाला है। धोलेरा स्मार्ट सिटी डिग फ्री स्मार्ट सिटी बन रही है जो की पूरी तरह से अनुपजाऊ भूमि (barren land)पर बनाई जा रही है जिसकी कंसल्टेंसी का काम विप्रो(WIPRO),आईबीएम(IBM) एवं सिस्को(CISCO)मिलकर पूरी तरह डिग फ्री तै इसे धोलेरा सिटी का मस्तिष्क भी कहा जाता है। यह बिल्डिंग पूरी तरह वायरलेस सेंसर के जरिए पूरी धोलेरा सिटी से जुड़ी हुई है किसी भी कंपनी या इन्वेस्टर को यहाँ काम शुरू करने के लिये अथवा किसी भी प्रकार की कोई जानकारी के लिए एक ही बिल्डिंग के एक ही दफ्तर यानी कि ABCD building मे ही जाने से ही पूरी हो जायेगी।
धोलेरा स्मार्ट सिटी – इन्वेस्टमेंट,कार्य स्थिति,रास्तों एवं परिवहन |Dholera Smart City of Gujarat in Hindi 2022 जानकारियो के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है धोलेरा सिटी का कार्य अभी प्रगति पर है ऐसा माना जा रहा है कि धोलेरा सिटी का कार्य आने वाले डेढ़ से दो सालो मे खत्म हो जाएगा । अभी कुछ कार्य ही समाप्त हुआ है जिसमे से ABCD(Administrative cum business centre for dholera city) विल्डिंग है जिसे धोलेरा सिटी का कन्ट्रोल बिल्डिंग भी कहा जाता है। आज प्राधोगीकरण (technology) की जितनी सुविधाएं मिल रही है उसे देखते हुए धोलेरा सिटी में इनवेस्ट करना मिल का पत्थर साबित हो सकता है।
धोलेरा स्मार्ट सिटी की रास्तों एवं परिवहन व्यवस्था की विशेषताएँ || features of the roads and transport of dholera smart सिटी एक औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करना वहाँ के यातायात एवं परिवहन व्यवस्था पर बहुत हद तक निर्भर करता है जिसे ध्यान में रखते हुये धोलेरा स्मार्ट सिटी(dholera smart city) में स्मार्ट सड़को का निर्माण किया जा रहा है एवं अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअडडे का भी प्रबन्ध किया जा रहा है जिसमें कार्गो एवं पैसेन्जर दोनो जहाजो की सुविधाए मुहैया कराई जा रही है इसके अलावा अहमदाबाद से केवल 45 मिनट में धोलेरा सिटी की दूरी को तय की जा सके, इसके लिये मेट्रो रेल की सुविधा मुहैया कराई जा रही है इसी प्रकार ट्रक परिवहन यातायात के लिये 1 से 6 लाइन हाईवे रोड का निर्माण किया जा रहा है अतः यह माना जा रहा है कि धोलेरा सिट्टी को विकसित एवं औधोगिक क्षेत्र बनाने के लिये उत्तम श्रेणी की यातायात व्यवस्था एवं सड़कों का निर्माण किया जा

Sahiram Dughriya

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 टिप्पणियाँ: